news-details

CG : मौत का सामान बिखरते, जा रही हाईवा, दोपहिया वाहन सवार फिसल कर गिर रहे , एक की हुई मौत

भुवनेश्वर प्रसाद साहू. कसडोल / सोनाखान

रेत माफियाओं द्वारा लगातार लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है ! हाईवा में ओवरलोड रेत भरकर व्यस्तम मार्ग बलौदाबाजार - गिधौरी में परिवहन किया जा रहा है जो की हाईवा ट्रॉली से रेत बाहर निकल कर सड़कों पर लगातर गिर रहा है जिससे दोपहिया वाहन चालक फिसल कर गिर रहे हैं और व्यस्ततम मार्ग में दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं !

सड़कों पर बिखरी रेत से अभी तक अनेक लोगों की जान जा चुकी है क्योंकि रेत को सड़क से हटाने की जिम्मेदारी ना तो पीडब्लूडी ले रहा है और ना ही हाईवा चालक ! रेत भरकर हाईवा ले जाने वाले चालकों को अनेकों बार , रेत को ढक कर ले जाने की समझाईश दी गई है पर जब तक कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक इनकी मनमानी चलती रहेगी और लोग मौत के शिकार बनते रहेंगे! 

सड़क पर रेत के कारण दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है जिससे लोगों की जान जा सकती है ! रेत से भरे वाहन और सड़़क पर मौजूद रेत दोनों खतरनाक हो सकते हैं ! 

यहां कुछ कारण दिए गए हैं कि सड़क पर रेत क्यों खतरनाक है

( क.) नजर कम होना : सड़क पर रेत होने से दृश्यता कम हो जाती है जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है !
( ख .) ब्रेकिंग में दिक्कत : रेत पर ब्रेक लगाने से गाड़ी फिसल सकती है जिससे दुर्घटना हो सकती है !
( ग .) सड़क पर रेत के कण : भारी वाहनों के गुजरने पर रेत के कण सड़क पर उड़ते हैं जिससे बाइक सवार की आंख में रेत जा सकती है और वह दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं !
( घ . ) रेत से भरे वाहन : रेत से भारी वाहन अनियंत्रित हो सकते हैं जिससे सड़क पर मौजूद अन्य लोगों को खतरा हो सकता है !

एक उदाहरण में आरंग में रेत खदान से निकल रहे एक रेत से भरे हाईवा वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दंपत्ती की मौत हो गई !

एक अन्य उदाहरण में यूपी के जालौन में रेत के ढेर से कार टकराने पर ,कार सवार दो युवकों की मौत हो गई !

एक और उदाहरण में लवन-मरदा रोड में , जगह-जगह रेत के ढेर लगे हैं जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है !

सड़क पर रेत खतरनाक हो सकती है इससे दुर्घटना और जानमाल की हानि हो सकती है ! इसलिए सड़क पर रेत को नियंत्रित करना और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए उपाय करना महत्वपूर्ण है !


अन्य सम्बंधित खबरें