
CG : अवैध कोयला खदान धसने से दो ग्रामीणों की मौत, पांच दिन बाद हुआ खुलासा
मनेंद्रगढ़। जिले के ग्राम पंचायत घुटरा में अवैध कोयला खदान धसने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई। घटना 25 मार्च की है, लेकिन इसकी जानकारी पांच दिन बाद सामने आई, जब परिजनों ने खोजबीन के बाद अवैध खदान में चप्पल और टिफिन मिलने पर आशंका जताई।
मनेंद्रगढ़ से 20 किलोमीटर दूर घुटरा गांव में धनोटी नदी के पास वर्षों से अवैध रूप से कोयला निकाला जा रहा है। 25 मार्च को फाटपानी निवासी **इंद्रपाल अगरिया (20 वर्ष) और राजेश अगरिया** खदान में कोयला निकालने गए थे, तभी मिट्टी धसकने से दोनों दब गए। जब चार दिन तक वे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। पांचवें दिन अवैध खदान में उनके सामान मिलने से अनहोनी का शक हुआ, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस कर रही खुदाई, प्रशासन पर उठ रहे सवाल
रविवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को निकालने के लिए खुदाई शुरू करवाई। ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में अवैध खनन माफिया सक्रिय हैं, जो ग्रामीणों को मामूली पैसे देकर कोयला खुदाई का जोखिम भरा काम करवाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अवैध खनन में सत्ताधारी दल के नेता भी शामिल हैं, जिन्होंने मृतकों को कोयला निकालने के लिए लगाया था।
अब सवाल यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करेगी। ग्रामीणों में रोष है और वे दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि यह खदान लंबे समय से अवैध रूप से संचालित हो रही थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।