
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन सरकारी योजना में 50 लाख रुपये तक मिलेगा लोन
क्या आप नौकरी की तलाश में हैं? कई कोशिशें करने के बाद भी निराशा ही हाथ लग रही है ? तो क्यों न अपना खुद का कोई काम किया जाए! अब आप कहेंगे, उसके लिए तो पैसा चाहिए। जब रोजगार ही नहीं है तो बैंक भी भला कैसे लोन देगा? अब ज्यादा परेशान हों, हम आपको केंद्र सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको एक सफल बिजनेसमैन बनने में मदद कर सकती है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत आप 50 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। यही नहीं सरकार इसमें काफी छूट भी दे रही है। इस लोन का कुछ हिस्सा माफ भी हो जाएगा। PMEGP योजना क्या है? PMEGP योजना के तहत लोन कैसे मिलेगा? चलिए हम सब आपको बताते हैं।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना क्या है?
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एक सरकारी योजना है, जिसे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) द्वारा संचालित किया जाता है। इस योजना का उद्देश्य देश में स्वरोजगार के अवसर बढ़ाना और नई उद्यमिता (एंटरप्रेन्योरशिप) को प्रोत्साहित करना है। यह योजना खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के माध्यम से लागू की जाती है।
PMEGP योजना का उद्देश्य क्या है?
- बेरोजगार युवाओं को छोटे स्तर पर खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना
- शहरी और खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में यूनिट स्थापित कर रोजगार के अवसर पैदा करना
- नौकरी की तलाश के बजाय युवाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद करना
- मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर को बढ़ावा देना ताकि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की विशेषताएं
- सर्विस/बिजनेस सेक्टर के लिए 20 लाख और मैन्युफैक्चिरंग सेक्टर के लिए 50 लाख तक का लोन
- 15 से 35 फीसदी तक सब्सिडी सरकार की ओर से मिलेगी
- लोन के लिए किसी तरह की कोई सिक्योरिटी या गारंटी देने की जरूरत नहीं
- महिलाओं, दिव्यांग, पूर्व सैनिक, SC/ST/OBC व अन्य कैटेगरी को ज्यादा सब्सिडी
- प्रोजेक्ट की लागत 20 या 50 लाख से ज्यादा होगी तो इससे ज्यादा की रकम पर सब्सिडी नहीं मिलेगी
- आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए
- मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 10 लाख रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट के लिए कम से कम 8वीं पास होना जरूरी
- बिजनेस या सर्विस सेक्टर में 5 लाख से ज्यादा के प्रोजेक्ट के लिए न्यूनतम 8वीं पास होना जरूरी
- लोन सिर्फ नए प्रोजेक्ट के लिए ही मिलेगा, पहले से चल रहे बिजनेस को बढ़ाने के लिए नहीं
- अगर किसी सरकारी योजना के तहत आर्थिक मदद मिल रही है तो स्कीम का फायदा नहीं होगा
- जमीन की लागत को परियोजना लागत में शामिल नहीं किया जा सकता
- वर्क शेड और वर्कशॉप की लागत (3 साल तक) को शामिल किया जा सकता है
- जो उद्योग प्रतिबंधित हैं, उन्हें छोड़कर सभी सूक्ष्म उद्योगों पर लोन मिल सकता है
- एक परिवार से एक ही व्यक्ति को योजना का लाभ मिल सकता है
- एक परिवार से मतलब पति और पत्नी से है
- पिछले बिजनेस को सफलतापूर्वक शुरू किया गया हो
- पिछले लोन का पैसा समय पर चुकाया गया हो
- ऐसे उद्योग जिनमें मुनाफा हो रहा हो, भविष्य में विस्तार की संभावना हो
- 10 फीसदी योगदान आवेदक को खुद अपनी ओर से देना होगा
- मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में प्रोजेक्ट की लागत 1 करोड़ से ज्यादा न हो
- बिजनेस या सर्विस सेक्टर में प्रोजेक्ट की लागत अधिकतम 25 लाख
- 15% सब्सिडी मिलेगी अधिकतम, पूर्वोत्तर और पहाड़ी क्षेत्रों में 20% सब्सिडी
- अगर प्रोजेक्ट की लागत इससे ज्यादा है, तो बाकी की रकम पर सब्सिडी नहीं मिलेगी
- मान लीजिए प्रोजेक्ट 1.15 करोड़ का है तो सब्सिडी 1 करोड़ पर यानी 15 लाख ही मिलेगी
- कोई भी व्यक्ति जो नया बिजनेस शुरू करना चाहता है
- स्वरोजगार समहू (Self Help Groups)
- सहकारी समितियां
- चैरिटेबल ट्रस्ट और एनजीओ
- PMEGP योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
ऑनलाइन आवेदन के लिए खादी इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
होम पेज पर ही आपको PMEGP का टैब दिख जाएगा, उस पर क्लिक करें
PMEGP e-PORTAL का होमपेज खुल जाएगा, 'Apply for New Unit' पर क्लिक करें
आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, मांगी गई जानकारियों को भरें, Save Application Data करें
अगले पेज पर मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करें और फाइनल सबमिट कर दें
STEP-2
आवेदन सफल होने के बाद बैंक सारे दस्तावेजों की जांच करेगा
अगर प्रोजेक्ट जांच में सही होता है तो बैंक लोन पास कर देगा
STEP-3
लोन मिलने के बाद आवेदक को 3 से 10 दिन का ट्रेनिंग कार्यक्रम पूरा करना जरूरी होता है
EDP Training पूरी करने के बाद ही लोन की प्रक्रिया आगे बढ़ती है
अगर आपका लोन पास हो गया है तो उद्यमी पोर्टल पर जाकर ट्रेनिंग के लिए लॉगिन कर सकते हैं
PMEGP 2nd Loan के लिए कैसे आवेदन करें?
STEP-1
ऑनलाइन आवेदन के लिए PMEGP की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
होम पेज पर Application for Existing Units (2nd Loan) पर क्लिक करें
अब Online Application पर क्लिक करें, फॉर्म खुल जाएगा
लोन किस योजना के तहत लिया गया, इसमें PMEGP चुनें
अपना राज्य, जिला और Application ID डालें
इसके बाद उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार नंबर और पैन नंबर डालें
STEP-2
Next पर क्लिक करने के बाद पिछले लोन की जानकारियां भरनी होंगी
फिर ऑनलाइन अप्लाई करें और जो जानकारी मांगी जाए, उन्हें भरें
सभी जरूरत दस्तावेजों को अपलोड करें और फाइनल सबमिट कर दें
PMEGP योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- प्रोजेक्ट रिपोर्ट
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- व्यवसाय से संबंधित अन्य दस्तावेज
- EDP ट्रेनिंग सर्टिफिकेट
PMEGP योजना के तहत 1000 से भी ज्यादा काम शुरू किए जा सकते हैं। इन सभी बिजनेस की प्रोजेक्ट रिपोर्ट और उन पर आने वाली अनुमानित लागत का ब्यौरा आपको पोर्टल पर ही मिल जाएगा। आप जिस योजना पर काम शुरू करना चाहते हैं, उस प्रोजेक्ट रिपोर्ट को डाउनलोड कर उसके बारे में अध्ययन कर सकते हैं।
PMEGP योजना के तहत कौन से उद्योग प्रतिबंधित हैं?
- मांस से जुड़ा किसी भी तरह का बिजनेस, जैसे मीट काटना, प्रोसेसिंंग, फूड वगैरह
- हालांकि अगर होटल-ढाबे के लिए लोन लिया है तो नॉनवेज परोस सकते हैं
- शराब, बीड़ी, पान, सिगरेट या तंबाकू जैसे उत्पादों या कच्चे माल को बनाना
- सरकार या प्रशासन द्वारा प्रतिबंंधित गतिविधियां
- 75 माइक्रॉन से कम का पॉलिथीन की मैन्युफैक्चरिंंग
- फसल, बागवानी, चाय, कॉफी, रबड़ और पशुपालन के लिए भी नहीं मिलेगा लोन
- हालांकि डेयरी या डेयरी प्रोडक्ट के लिए लोन मिल जाएगा
PMEGP योजना पर लिए गए लोन पर सामान्य ब्याज दर ही लगेगी
शुरुआती मोराटोरियम के बाद पैसा 3 से 7 साल के बीच चुकाना होगा