
कसडोल क्षेत्र के वनांचल ग्राम पंचायत कुशगढ़ को नशा मुक्त ग्राम बनाने की दिशा में ग्रामीणों की पहल.
कसडोल क्षेत्र के वनांचल ग्राम पंचायत कुशगढ़ को नशा मुक्त ग्राम बनाने की दिशा में ग्रामीणों की पहल.
झषांक नायक। बलौदाबाजार जिले के ग्राम कुशगढ़ में सालों से बनते आ रहे कच्ची महुआ शराब के कारण बहुत से परिवार बेघर हो गये और गांव के छोटे छोटे बच्चों से लेकर युवा तक को नशे की लत लग गया था। आये दिन गांव में लड़ाई झगड़े होते रहते थे ।जिसे तंग आकर गांव में पूर्ण शराब बंदी करने के लिए कुशगढ़ के ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियो ने एक जुट होकर दिनांक 3 अप्रैल 2025 को एक आम सभा बैठक बुलाकर सभी के सहमति से महुआ शराब बंद कराने हेतु निर्णय लिया गया । और एक निगरानी समिति गठित कर गांव के कोटवार द्वारागांव में मुनादी कर सूचित किया गया कि गांव में अब शराब नही बनाया जाये।
शराब बनाये जाते पकड़े जाने अथवा पाए जाने पर उचित कार्यवाही कार्यवाही करवावै जाएगा। गांव वाले और निगरानी समिति के सदस्यों ने मिलकर 04 अप्रैल 2025 को गांव के विभिन्न जगहों की खोजबीन की जिसमे भारी मात्रा में लगभग 60 बोरी अवैध महुआ पास ,और 150 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर नष्ट किया गया।
और पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार, आबकारी अधिकारी कसडोल व ककेक्टर ब बा को ज्ञापन सौपकर उचिति कार्यवाही हेतु बात कही ।
इस कार्य मे गांव के निगरानी समिति के सदस्य और ग्रामीण शेख शमीमुद्दीन(ग्राम पटेल), महेतरु रत्नाकर , एश्वनी रत्नाकर, सनत बारले, भोजमन दास, रविशंकर बंजारा, नवीन पटेल, संतोष नायक, संतराम बंजारा, सेट लाल साहू, वीरू भारद्वाज, दिलीप खूंटे, शिव बरिहा, उदय यादव, डिगेश निराला हरिलाल निराला, सरपंच पति मिनिकेटन खंडहरे , उपसरपंच, जगत राम साहू ,पंच लक्मन भारद्वाज , पंच कौशलेंद्र कोसले, पंच प्रेम लाल बरिहा, नारायण निराला उपस्थित रहे।