
महासमुंद : ट्रेलर में आग लगने से चालक की मौत
राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर कोडार बांध के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहाँ एक ट्रेलर पुल के फेस वाल से टकरा गया जिससे ट्रेलर में आग लग गई और चालक की जलकर मौत हो गई। जबकि सह चालक की स्थिति का अब तक पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार घटना शाम 5:30 बजे की है। ट्रेलर ओडिशा से रायपुर की ओर दो JCB मशीनें लेकर जा रहा था। टक्कर के बाद बैटरी टर्मिनल से निकली चिंगारी डीजल टैंक तक पहुंच गई। आग इतनी भीषण थी कि चालक केबिन से बाहर ही नहीं निकल पाया।
फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां एक घंटे बाद मौके पर पहुंचीं। तब तक ट्रेलर पूरी तरह जल चुका था। ट्रेलर पर लदी दो JCB में से एक का टायर भी जल गया। आग पर आधे घंटे में काबू पाया गया। हादसे के कारण हाईवे पर एक तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें