
तुमगांव : पुरानी रंजिश की बात को लेकर लाठी डंडा से पिटाई, तीन पर मामला दर्ज
तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़सिवनी में बाजार चौक पर पुरानी रंजिश की बात को लेकर तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की लाठी डंडा से पिटाई की, जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.
ग्राम गढ़सिवनी निवासी महेश्वर साहू ने बताया कि 10 अप्रैल 2025 को रात्रि 8:00 बजे वह बाजार चौक में बैठा था, उसी समय ऋषि कुमार साहू, रोमनाथ साहू और टिकेश साहू आये और पुरानी रंजिश की बात को लेकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का एवं लाठी डंडा से तीनो मिलकर मारपीट किये.
मारपीट करने से महेश्वर के सिर के दांये भाग, पीठ, दोनो पैर, दाहिने आंख के नीचे चोटे आई है. घटना को लिलेश सोनकर, हरि साहू देखे सुने व बीच बचाव किये है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.