
बसना : तीन अलग-अलग मामलों में अवैध महुआ शराब जप्त.
बसना पुलिस ने 20 और 21 अप्रैल 2025 को मुखबिर की सुचना पर तीन अलग-अलग मामलों में अवैध शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया है.
जिसमे 21 अप्रैल 2025 को चिमरकेल से पिलवापाली मार्ग पर रोड किनारे ग्राम पिलवापाली के पास आम पेड़ नीचे से आरोपी लखन कोसरिया पिता मधुसुदन कोसरिया उम्र 29 साल पिलवापाली निवासी के कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी के अंदर रखे दस लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन में भरी करीबन 10 लीटर देशी हाथ भट्ठी महुआ शराब कीमती 2000 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई.
इसी तरह 20 अप्रैल 2025 को टीकरापारा बसना में आरोपी श्याम सुंदर बरेड पिता स्व. रामाधार बरेड उम्र 42 साल निवासी वार्ड नंबर 13 टीकरापारा बसना, के कब्जे से एक सफेद रंग प्लास्टिक थैला के अंदर एक लाल रंग के पांच लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन में भरी 03 लीटर हाथ भट्ठी देशी महुआ शराब किमती 600 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है.
इसी तरह अरेकेल डीपा मार्ग पर रोड़ किनारे पर आरोपी भारत दास पिता गणेश दास उम्र 55 साल निवासी अरेकेल के कब्जे से एक सफेद रंग प्लास्टिक थैला के अंदर एक सफेद रंग के दो लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन में भरी 02 लीटर हाथ भट्ठी देशी महुआ शराब किमती 400 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है.