news-details

बसना : इलेक्ट्रिक तार से टकराई डीजे गाड़ी, गिर गया बिजली खम्भा, जान से मार देंगें कहकर डीजे आपरेटर से मारपीट

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम सेमलिया में डीजे गाड़ी, गली में लगे इलेक्ट्रिक तार से टकरा जाने पर तार खींचाकर बिजली खम्भा गाड़ी के ऊपर गिर गया, जिसपर ग्राम सेमलिया के चार लोगों ने डीजे आपरेटर से जान से मार देंगें कहकर लात घुसा से मारपीट की.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रेमड़ा निवासी डीजे आपरेटर भागीरथी दास 20 अप्रैल 2025 को ग्राम बानीपाली से एम डीजे वाहन 407 को लेकर सेमलिया से होकर जा रहा था, इसी दौरान ग्राम सेमलिया के गली में लगे इलेक्ट्रिक तार से वाहन का उपरी हिस्सा टच होने पर डीजे में फंस गया और तार खींचाकर बिजली खम्भा गाड़ी के ऊपर में गिर गया.

इसके बाद ग्राम सेमलिया के चार व्यक्ति शैलेश साहू, समीर साहू, विराट साहू और अरविन्द साहू आये तथा गंदी गंदी गाली गलौच करने लगे और गाड़ी का चाबी को बार-बार मांगने लगे. सभी कहने लगे कि बिजली के तार को बनाओ तभी गाड़ी को जाने देंगे बोले.

इसके बाद तब डीजे आपरेटर ने बिजली तार व बिजली खम्भा को बनवा देंगें कहकर बिजली मिस्त्री को बुला लिया, लेकिन उसके बावजूद भी चारों बात को नहीं सुनते हुये लात घुसा व लोहे की वस्तु से डीजे आपरेटर के सिर में मारे, जिससे डीजे आपरेटर के सिर में चोट लगा.

इसके बाद चारों बोले की लाईट नहीं बनाओगे तो जान से मार देंगें कहकर धमकी दिये, उसके बाद हेमंत साहू बीच बचाव करने आया तो उसको भी गंदी गंदी गाली गलौच कर मारपीट किये. घटना को गुलशन साहू, मुकेश साहू देखे सुने हैं.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें