
तेंदुकोना : कार की ठोकर से मोटर सायकल चालक की मौत
तेंदुकोना थाना अंतर्गत मोंगरापाली सराईपाली के बीच एक कार की ठोकर से मोटर सायकल चालक की मौत हो गई, जिसपर मामला दर्ज किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार 26 अप्रैल रात करीब 8 बजे ग्राम घोघरा थाना तेन्दुकोना निवासी नेमीचंद साहू अपनी मोटर सायकल CD डिलक्स क्रमांक CG04CV9833 से बागबाहरा से अपने गांव घोघरा वापस आ रहा था, इसी दौरान मोंगरापाली सराईपाली के बीच मोड़ के पास तेन्दुकोना की ओर से आ रही मारूती सुजुकी ईको क्र. CG04QB3081 का चालक तेजी एवं लापरवाही से अपनी गाड़ी को चलाते आकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे आई गंभीर चोंट के कारण नेमीचंद की मृत्यु हो गई.
मामले में पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध अपराध धारा 106(1)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें