
पुलिस होमगार्ड रातों रात बना करोड़पति, ड्रीम-11 एप पर बनाई 39 रुपये की टीम और जीते 4 करोड़
नूंह। हरियाणा के नूंह में गांव तुसैनी के रहने वाले पुलिस होमगार्ड जवान घनश्याम प्रजापति ने ड्रीम-11 एप पर 4 करोड़ रुपये जीत लिए. घनश्याम ने शनिवार रात को भाई के साथ बैठकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल मैच में महज 39 रुपये की टीम बनाई थी. इसका प्राइज पूल 17 करोड़ रुपये था. रोजाना की तरह रात को घनश्याम सो गया. सुबह उठे तो पता चला कि उसकी टीम को 1370 प्वाइंट मिले हैं. जिसका विनिंग अमाउंट 4 करोड़ रुपये है.
रातों रात बना करोड़पति
घनश्याम का करोड़पति बनने का ड्रीम रातों रात पूरा हो गया. इस खबर से घनश्याम का पूरा परिवार बेहद खुश है. घनश्याम के घर पर बधाई देने के लिए पड़ोसियों और रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है. 33 वर्षीय घनश्याम की ड्यूटी नूंह के पुनहाना शहर में है. वह 2015 से हरियाणा पुलिस में होमगार्ड के पद पर कार्यरत है. जबकि उनके पिता मजदूरी करते हैं. घनश्याम ने बताया कि 2023 से वह इस एप पर टीम बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले कोई रकम उन्होंने नहीं जीती थी. इस बार सीधे 4 करोड़ रुपये जीतकर उनका सपना पूरा हो गया.
आगे भी करते रहेंगे नौकरी
4 करोड़ रुपये की रकम पर 30 फीसदी टैक्स भी कटेगा. जिसके चलते घनश्याम को करीब 2 करोड़ 80 लाख रुपये की राशि मिलेगी. टीम विजेता घनश्याम प्रजापति को गांव तुसैनी के सरपंच अमजद व गांव वालों ने पगड़ी बांधकर व माला पहना कर सम्मानित किया. कुल मिलाकर ड्रीम-11 एप लोगों के लिए लक्की साबित हो रही है. इस एप ने रातों रात घनश्याम की किस्मत बदल डाली. वहीं, घनश्याम इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद भी नौकरी नहीं छोड़ेंगे और खाकी वर्दी में ही आगे भी नजर आएंगे.