
बसना : सब्या नाग और पूजा भोई को मौके पर मिला श्रम पंजीयन कार्ड का लाभ
सुशासन तिहार कार्यक्रम के अंतर्गत 6 मई को बसना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत गनेकेरा में आयोजित समाधान शिविर में सब्या नाग और पूजा भोई को श्रमिक पंजीयन कार्ड प्रदान किया गया। शिविर का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का मौके पर त्वरित समाधान करना और शासन की योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाना रहा।
शिविर में गनेकेरा की सब्या नाग और ग्राम नवागांव की पूजा भोई के द्वारा नए श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन किया गया, जिसकी पंजीयन प्रक्रिया उसी समय शिविर स्थल पर पूरी कर ली गई। श्रम विभाग ने दोनों श्रमिकों को तुरंत पंजीयन प्रमाण पत्र जारी किया। ये प्रमाण पत्र महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी और बसना विधायक संपत अग्रवाल के द्वारा प्रदान किए।
पंजीयन कार्ड मिलने पर सब्या नाग ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “मुझे इस शिविर की जानकारी ग्राम पंचायत के माध्यम से मिली। पहले मुझे श्रम कार्ड बनवाने के लिए कई बार दफ्तर जाना पड़ा था, लेकिन यहां एक ही दिन में मेरा पंजीयन हो गया। इससे मुझे अब विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। यह शिविर हमारे जैसे ग्रामीण मजदूरों के लिए बहुत मददगार है।“
वहीं, पूजा भोई ने कहा मैं लंबे समय से श्रमिक कार्ड बनवाना चाहती थी लेकिन जानकारी और संसाधनों की कमी के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था। इस शिविर की वजह से न सिर्फ मेरा पंजीयन हुआ बल्कि मुझे यह भी समझ में आया कि श्रमिकों के लिए कौन-कौन सी योजनाएं सरकार चलाती है। मैं इसके लिए श्रम विभाग और स्थानीय प्रशासन की आभारी हूं।“
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें