
सरायपाली : किराना दुकान के सामने शराब पीने की सुविधा, पुलिस ने की कार्रवाई
सरायपाली पुलिस ने ग्राम रिसेकेला में अपने किराना दुकान के सामने लोगो को शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले पर पुलिस ने कार्रवाई की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 मई 2025 को पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली की, ग्राम रिसेकेला का जयपाल डडसेना अपने किराना दुकान के सामने परछी में लोगो को शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है, सूचना पर पुलिस ने ग्राम रिसेकेला जयपाल डडसेना के दुकान के सामने जाकर रेड कार्यवाही की, जहाँ शराब पीने वाले पुलिस को देखकर भाग गये. तथा जयपाल डडसेना पिता नित्यानंद डडसेना उम्र 55 साल, निवासी ग्राम रिसकेला को पकड़ा गया जो लोगो को अवैध रूप से शराब पिलाना स्वीकार किया.
पुलिस ने जयपाल डडसेना के कब्जे से 02 नग अंग्रेजी गोवा शराब की 180 ML वाली खाली शीशी एवं 02 नग खाली डिस्पोजल जप्त कर आरोपी जयपाल डडसेना का कृत्य अपराध धारा 36(C) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करने पाये जाने पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया.