
सरायपाली : मकान निमार्ण को लेकर दो पक्षों में मारपीट
सरायपाली के ग्राम चकरदा में मकान निमार्ण को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्षों का मामला दर्ज किया है.
ग्राम चकरदा निवासी देवराज पटेल ने बताया कि 09 मई 2025 को वह मकान निमार्ण कराने हेतु जेसीबी मशीन बुलाया था, जो सुबह 07:30 बजे उसके घर के सामने गली से ले जा रहा रहा, इसी दौरान गांव का फागुलाल पटेल, मख्खर पटेल, मंगल दास पटेल तीनों आये और जेसीबी को रोककर स्टे लगा जमीन में मकान क्यों बनाओगे कहकर देवराज से मां-बहन की गंदी गंदी गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का एवं ईंट, पत्थर से मारपीट किये है.
देवराज ने बताया कि मामले में बीच बचाव करने आयी उसकी दादी गणेशमति पटेल को भी हाथ मुक्का से मारपीट कर चोट पहुंचाए. घटना को गांव के ढुलु पटेल एवं घनश्याम पटेल बीच बचाव कर छुडाये है.
वहीँ ग्राम चकरदा निवासी माधो पटेल ने बताया कि 09 मई 2025 को सुबह 07:30 बजे सोनऊ चंद द्वारा उसकी दादी के माध्यम से तहसीलदार सरायपाली द्वारा स्टे लगाये हुए जमीन में जेसीबी मशीन से मकान निमार्ण कराने के लिए खुदाई करा रहा था. जिसे माधो और उसका पुत्र मंगल दास खुदाई करने से मना किये तो, क्यों खुदाई बंद करेंगे कहकर सोनऊ चंद, शिकारी पटेल, गणेशमति, बालक राम पटेल और देवराज पटेल सभी एक राय होकर मां बहन की मां बहन की गंदी गंदी गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का एवं ईंट, पत्थर से मारपीट किये है.
तथा बीच बचाव करने आये माधो के चाचा सुरूदाऊ पटेल को भी मां बहन की गंदी गंदी गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का से मारपीट कर चोट पहुंचाए, घटना को डिग्रीलाल पटेल, फागुलाल पटेल बीच बचाव कर छुडाये.
दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.