news-details

बसना : सिरको के पास पुलिस की कार्यवाही में 10 लीटर महुआ शराब जप्त

बसना पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर ग्राम सिरको के पास से एक आरोपी से करीब 10 लीटर महुआ शराब जप्त किया है.

मिली जानकारी के अनुसार 10 मई 2025 को पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली की NH53 रोड से सिरको जाने के रोड़ किनारे ग्राम सिरको के पास आरोपी राकेश ताण्डी पिता नरेन्द्र ताण्डी उम्र 39 साल, निवासी सिरको, थाना बसना के कब्जे से एक प्लास्टिक थैला के अंदर रखे दस लीटर वाली सफेद रंग की प्लास्टिक जरकीन में भरी करीबन 10 लीटर देशी हाथ भट्ठी महुआ शराब कीमती 2000 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर अपराध पंजीबद्ध किया गया.


अन्य सम्बंधित खबरें