news-details

सांकरा : नो पार्किंग पर खड़ी ट्रक से टकराकर मौत

सांकरा थाना अंतर्गत नो पार्किंग पर खड़ी ट्रक से टकराकर अशोक लिलेंड के वाहन चालक की मौत हो गई. जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

घटना 7 मई 2025 की रात करीब 3:30 बजे की है, बताया गया कि दिनेश कुमार साहू 06 मई 2025 को रात्रि 08:00 बजे वाहन क्रमांक CG 04 PH 3515 में बलांगीर ओडिशा से बल्ली (लकड़ी) लोड कर वाहन को चलाते हुए एनएच 53 रोड में रायपुर की ओ आ र‍हा था, और 07 मई 2025 के रात्रि करीब 03:30 बजे एनएच 53 रोड चैनडीपा के पास नो पार्किंग जगह पर ट्रक क्रमांक MH 21 BH 9765 के पीछे ठोकर मारने से चालक दिनेश कुमार साहू को सिर व सीने में चोट आने से मृत्यु हो गई.

पुलिस ने जांच में आरोपी ट्रक चालक के द्वारा अपराध धारा 285,106(1) BNS का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.


अन्य सम्बंधित खबरें