
18 राज्यों में अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप शुरू, जानिए पूरी डिटेल
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन (Azim Premji Scholarship) के द्वारा बेटियों की कल्याण के लिए और उनके उज्जवल भविष्य के लिए इसकी शुरुआत की गई है। छत्तीसगढ़ समेत 18 राज्यों में अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप को लागू किया गया है। अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप 2025–26 के तहत 18 राज्यों में लगभग 2.5 लाख लड़कियों को इसका लाभ मिलने वाला है। इस स्कॉलरशिप योजना के तहत 30,000 रुपए बेटियों को दिए जाएंगे।
अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप
अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप माध्यम से 18 राज्यों में इसको लागू कर दिया गया है। जैसे कि अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, राजस्थान, सिक्किम, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों के लिए आवेदन प्रक्रिया शैक्षणिक सत्र 2025–26 हेतु सितंबर 2025 से शुरू होगी।
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन (Azim Premji Scholarship) तहत ₹30000 तक की राशि स्कॉलरशिप के माध्यम से दिया जाएगा। इस योजना के तहत बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए ही इसकी शुरुआत की गई है। जो बेटियां दसवीं पास है या 12वीं पास है, वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। Azim Premji Scholarship के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के तहत आर्थिक मदद
हर वर्ष प्रत्येक छात्रा को ₹30,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जो दो समान किस्तों में सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। बीएससी नर्सिंग के चार वर्षीय कोर्स में नामांकित छात्राओं को कुल ₹1,20,000 तक की सहायता उपलब्ध होगी।