news-details

महासमुंद जिले के विज्ञान मास्टर ट्रेनर्स ने एससीईआरटी में प्रशिक्षण प्राप्त किया

एससीईआरटी छ.ग. रायपुर द्वारा नवीन पाठ्यपुस्तकों पर 6-दिवसीय (माध्यमिक स्तर) का प्रशिक्षण का आयोजन संचालक एससीईआरटी  ऋतुराज रघुवंशी के मार्गदर्शन में एससीईआरटी रायपुर छ.ग. में किया गया। 

इस प्रशिक्षण में जिला महासमुंद से जिला प्रशिक्षक डीआरजी के रूप में दुर्गा सिन्हा व्याख्याता डाइट महासमुंद, नरेश साहू शिक्षक बृजराज पाठशाला, खेमलता प्रधान शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सांकरा एवं नकुल राम साहू पूर्व माध्यमिक शाला अरंड से सम्मिलित हुए। कक्षा 6 के नवीन पाठ्य पुस्तकों पर आधारित प्रशिक्षण के प्रथम चरण में विषय विज्ञान और संस्कृत के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन 19 मई  को हुआ। 

प्रशिक्षण का उद्देश्य एनईपी 2020 के अनुपालन में निर्मित एनसीएफ के आधार पर एनसीईआरटी द्वारा तैयार की गई पाठ्यपुस्तकों को राज्य के सन्दर्भ में अनुकूलित करते हुए इसे सत्र 2025-26 से राज्य में लागू किया जाना है। शिक्षकों को इन नवीन पाठ्यपुस्तकों के सन्दर्भ में, उसके शिक्षण शास्त्रीय उपागम और कक्षा में उसके बेहतर उपयोग के सम्बन्ध में यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।

एनईपी आधारित नवीन पाठ्यपुस्तकों की समझ विकसित करना, अवधारणात्मक समझ हेतु विविध पेडागॉजी की जानकारी देना एवं उस पर समझ विकसित करना, गतिविधि के माध्यम से अनुभवात्मक ज्ञान देना, पाठ्यपुस्तकों के पाठों में अन्तर्निहित भारतीय ज्ञान परम्परा, पर्यावरण शिक्षा, आईसीटी शिक्षा, समावेशी शिक्षा, मूल्य शिक्षा, अंतरविषयी शिक्षा इत्यादि की समझ विकसित करना जैसे उद्देश्यों को लेकर आयोजित इस प्रशिक्षण में व्यावसायिक शिक्षा, कला शिक्षा, योग शिक्षा को विषय अध्यापन में समेकित करने पर भी विशेष सत्र आयोजित किए जा रहे है।

प्रशिक्षण का मुख्य फोकस विज्ञान विषय की नवीन पाठ्य पुस्तक “जिज्ञासा“ रहा जिसमें माध्यमिक स्तर के बच्चों को गतिविधि एवं अनुभव आधारित शिक्षण पर जोर दिया गया है। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न करने पर जिला के चारों मास्टर ट्रेनर्स को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।


अन्य सम्बंधित खबरें