news-details

सांकरा : जमीन बाड़ी की बात को लेकर मारपीट

सांकरा थाना अंतर्गत सिंगारपुर टुकड़ा में जमीन बाड़ी की बात को लेकर एक व्यक्ति से मारपीट की गई, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

सिंगारपुर टुकडा थाना सांकरा निवासी बाबूलाल नंद ने बताया कि 26 मई 2025 को रात करीब 08:00 बजे वह जलसाय के घर के सामने खड़े होकर बातचीत कर रहा था, कि कोई किसी का जमीन बाड़ी को कब्ज़ा नहीं करेगा अपना अपना बाड़ी व जमीन में कमायेगा व खायेगा, तभी अर्जुन नंद आया और कौन तेरा जमीन बाडी को कब्ज़ा कर रहा है कहकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने हाथ में रखा डंडा से बाबूलाल के सिर पर वार कर दिया. जिससे चोट आने पर बाबूलाल ने सरकारी अस्पताल पिथौरा से ईलाज कराया.

बताया गया कि घटना को जलसाय पटेल व उदेलाल सिदार देखे सुने है, मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अर्जुन नंद के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें