
बसना : भंवरचुवा में हुए हत्या का खुलासा
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है। प्रार्थी नन्दलाल यादव पिता महेशराम यादव सा. स्कुलपारा भंवरचुवा, भवरपुर ने चौकी भवरपुर में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.05.25 को सुबह प्रार्थी अपने पिता महेश राम यादव के साथ अपने मोटर सायकल से छातापठार के ईटभट्ठा में काम करने गया था, जहॉ पर बारिश के कारण काम बंद होने से अपने मोटर सायकल से वापस अपने गांव आ रहा था ।
प्रार्थी अपने गांव के गंगाधर उर्फ बया यादव के घर के बाहर रुका और प्रार्थी के पिता महेश राम यादव शराब पीने के लिए गंगाधर यादव के घर के अंदर चला गया और थोड़ी देर बाद महेश राम यादव गाली देते हुए घर से बाहर आकर प्रार्थी के मोटर सायकल में पीछे बैठने लगे तभी गंगाधर यादव अपने घर से गंदी गंदी गालिया देते हुए अपने हाथ में डंडा पकडकर आया और प्रार्थी के पिता महेश राम यादव को पीछे से सिर में डंडा से जोर से मार दिया, प्रार्थी ने गंगाधर को क्यों मारा बोलते हुए पकडने लगा तो प्रार्थी को भी सिर में डंडा से जोर से मारा जिससे प्रार्थी और उसके पिता जी के सिर से खून निकलने लगा और दोनों मोटर सायकल सहित वही पर जमीन में गिर गये तब गंगाधर एक बार फिर से प्रार्थी के पिता जी के सिर में डंडा से मारा जिससे प्रार्थी के पिता जी छटपटाने लगे तब प्रार्थी गांव वालों को चिल्लाया तो गंगाधर वहां से डंडा लेकर अपने घर तरफ भाग गया थोडी देर में प्रार्थी के पिता जी महेशराम यादव की वही पर मृत्यु हो गई है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी गंगाधर यादव के विरूध्द चौकी भवरपुर में अपराध धारा 103(1) बी.एन.एस. का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान साइबर सेल और चौकी भंवरपुर पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी गंगाधर यादव की पतासाजी कर आरोपी के गृह ग्राम भंवरचुवा बिझवार पारा के पास घेराबंरी किया गया,जिससे उक्त घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया l पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी गंगाधर यादव को विधिवत गिरफ्तार कर चौकी भवरपुर थाना बसना में अपराध धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत् किया गया
यह संर्पूण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।