
बसना : अज्ञात डिजायर कार की ठोकर से मोटर सायकल चालक की मौत
बसना थाना अंतर्गत ग्राम पर्रापाठ में अज्ञात डिजायर कार की ठोकर से मोटर सायकल चालक की मौत हो गई, जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
ग्राम बरपेलाडीह निवासी हरीश चंद्र मानिकपुरी ने बताया कि 12 जून 2025 को वह अपने दोस्त जहीत चौहान के साथ दोपहर करीबन 01 बजे उनके मोटर सायकल प्लेटिना क्रमांक CG 06 GY 6828 में ग्राम पंचायत जगदीशपुर निजी काम से गया था, जहाँ काम खत्म कर वापस आते समय दोपहर करीबन 03 बजे एनएच 53 रोड यात्री प्रतिक्षालय के पास ग्राम पर्रापाठ में मोटर सायकल को जहीत चौहान चला रहा था उसी समय पीछे से आ रही अज्ञात डिजायर कार का चालक ने अपने वाहन को उपेक्षापूर्ण व लापरवाही पूर्वक चलाते हुये कट मारते हुये मोटर सायकल को साईड से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे में दोनो मोटर सायकल में सवार रोड़ में गिर गये.
गिरने से दोनों को चोट आया मोटर सायकल प्लेटिना क्रमांक CG 06 GY 6828 क्षतिग्रस्त हो गया तथा घटना को आने जाने वाले देखे, इसके बाद उन्हें डायल 112 वाहन के माध्यम से ईलाज हेतु सीएचसी बसना लेकर आये, जहां डॉक्टर ने चेक कर जहीत चौहान की मृत्यु होना बताया.
मामले में पुलिस ने अज्ञात डिजायर कार का चालक के विरुद्ध अपराध धारा 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.