news-details

उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति साबित होंगे सीपी राधाकृष्णन : पीएम मोदी

उपराष्ट्रपति पद का चुनाव इस बार काफी रोचक बन गया है। जहां एक ओर सत्तारूढ़ एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) ने अपने उम्मीदवार के तौर महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मैदान में उतारा है, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया अलायंस’ ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी पर भरोसा जताया है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीपी राधाकृष्णन की उम्मीदवारी का समर्थन करते हुए उन्हें एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने राधाकृष्णन के साथ अपने वर्षों पुराने रिश्ते की चर्चा करते हुए उनकी सराहना की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो में कहा कि सीपी राधाकृष्णन उनके बहुत पुराने मित्र हैं और यह संबंध तब से है जब दोनों के बाल भी काले हुआ करते थे। उन्होंने कहा कि आज उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि लोकसभा में तमिलनाडु से आया ‘सेंगोल’ सर्वोच्च स्थान पर विराजमान है और अब राज्यसभा में भी तमिलनाडु का एक बेटा सर्वोच्च पद पर बैठने वाला है। वे एक अच्छे खिलाड़ी भी रहे हैं, लेकिन राजनीति में उन्होंने कभी कोई खेल नहीं खेला। उन्होंने सेवा के रास्ते पर चलते हुए यह मुकाम हासिल किया है।

वीडियो के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि थिरु सीपी राधाकृष्णन एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे। वे उन्हें दशकों से जानते हैं और उन्होंने राधाकृष्णन के सेवा-भाव और समर्पण को करीब से देखा है। इस समर्थन के साथ राधाकृष्णन ने आज बुधवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी स्वयं उनके साथ मौजूद थे। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री व एनडीए नेता भी उपस्थित थे।

गौरतलब है यह चुनाव ऐसे समय में हो रहा है जब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अब इस प्रतिष्ठित पद के लिए सीपी राधाकृष्णन और बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला होगा, जिसे लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है।


अन्य सम्बंधित खबरें