
महासमुंद : गाड़ी के अन्दर से आ रही थी गौवंशो के चिल्लाने की आवाज, रोककर ले गये थाना
महासमुंद में छोटा हाथी वाहन से 7 गौवंशों को क्रूरतापूर्वक ले जाने के मामले में थाने में मामला दर्ज किया गया है.
वार्ड नंबर 14 गंजपारा महासमुंद निवासी जय तम्बोली पिता ओमकार तम्बोली उम्र 22 वर्ष ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 19 अगस्त को रात करीब 10 बजे वह अपने दोस्तों के साथ घुम रहा था. तभी रायपुर रोड़ से बरोंडा चौक की ओर एक छोटा हाथी वाहन क्र. CG 04 MV 8817 गुजर रहा था. वाहन से गौवंशो के चिल्लाने की आवाज आ रही थी.
जय तम्बोली ने गाड़ी को रुकवाकर देखा तो हरा तिरपाल के अंदर 07 नग गौवंश, जिनमें 03 बछडा, 04 बछिया को क्रुरतापूर्वक बांधकर रखा गया था. वाहन में अछोला निवासी बलराम साहू, नीलकमल साहू और जगमोहन यादव सवार थे. जय तम्बोली और उसके साथी उन्हें थाना लेकर गए.
पुलिस ने शिकायत पर आरोपी बलराम साहू, निलकमल साहू और जगमोहन यादव के खिलाफ धारा 11(1)(घ)-PRE के तहत अपराध कायम किया है.