news-details

महासमुंद : ट्रक में दबने से स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत

महासमुंद के सब्जी मण्डी गेट के पास ट्रक में दबने से स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 20 अगस्त को मारूती राव पिता विक्रांतकुमार उम्र 62 साल निवासी वार्ड नं. 07 नयापारा महासमुंद स्कूटर क्रमांक CG06 GB 9516 से जा रहा था. 

इसी दौरान सब्जी मण्डी गेट के पास बागबाहरा की ओर से आ रही ट्रक टेंकर क्रमांक TN 56 K 5799 के चालक ने तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक ट्रक को चलाकर सामने ठोकर मार दिया, जिससे वह स्कूटर सहित ट्रक ने नीचे दब गया. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल महासमुंद ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मामले में पुलिस ने आरोपी वाहन ट्रक टेंकर क्रमांक TN 56 K 5799 के चालक के खिलाफ धारा 184-MOT, 106(1)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें