news-details

सरायपाली : किसानों से फसल बीमा राशि का कमीशन मांगने वाला पटवारी हटाया गया, ग्रामीणों ने की निलंबन की मांग

महासमुंद। जिले के सरायपाली के ग्राम गेर्रा में पटवारी सागर गिरी गोस्वामी पर किसानों से फसल बीमा राशि का 20% कमीशन मांगने का आरोप लगा। सुशासन तिहार समाधान शिविर में गेर्रा के किसानों ने शिकायत पटवारी के खिलाफ शिकायत की थी। 

लगातार शिकायतों के बाद सरायपाली एसडीएम ने पटवारी को हल्का नंबर 52 से हटाकर हल्का नंबर 22 भेज दिया गया है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण अब पटवारी के निलंबन की मांग कर रहे हैं।


बता दें कि फसल नुकसान होने पर किसानों कों प्रति एकड़ 5 से 10 हजार रुपए तक फसल बीमा की राशि मिलता है, जिसे देने के एवज में पटवारी 20% कमीशन की मांग कर रहा था।


अन्य सम्बंधित खबरें