
PM Kisan Yojana 20वीं किस्त: 20 जून 2025 को आ सकती है अगली ₹2,000 की राशि, जानिए पूरी प्रक्रिया
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) देश के किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत पात्र किसानों को सालाना ₹6,000 की राशि तीन बराबर किस्तों में दी जाती है। अब तक 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और अब 20वीं किस्त को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
किस्त जारी होने की संभावित तारीख
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, PM-KISAN की 20वीं किस्त 20 जून 2025 को किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा सकती है। हालांकि अभी तक सरकार की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन किसानों को सलाह दी जा रही है कि वे सभी जरूरी अपडेट पूरे रखें ताकि किस्त मिलने में कोई दिक्कत न हो।
₹2,000 की किस्त पाने के लिए जरूरी कदम
1. ई-केवाईसी (e-KYC) करवाना अनिवार्य है
सभी लाभार्थियों को e-KYC पूरा करना जरूरी है। OTP आधारित या CSC सेंटर जाकर बायोमेट्रिक KYC करवाएं।
2. PM-KISAN पोर्टल पर नाम जांचें
आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर “Beneficiary Status” में अपना नाम व खाता विवरण जांच लें।
3. Farmer Registry में पंजीकरण कराएं
सरकार अब किसान पंजीकरण अनिवार्य कर रही है। यह पंजीकरण CSC केंद्र या पोर्टल के माध्यम से पूरा किया जा सकता है।
4. बैंक खाते की जानकारी अपडेट रखें
IFSC कोड, अकाउंट नंबर या आधार से लिंकिंग में कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए, अन्यथा भुगतान रोका जा सकता है।
यदि आपने अभी तक e-KYC नहीं कराया है या आपकी बैंक डिटेल्स अपडेट नहीं हैं, तो 20वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं। इसलिए समय रहते सभी औपचारिकताएं पूरी कर लें। PM-KISAN की यह किस्त किसानों के लिए बड़ी राहत बन सकती है, खासकर खरीफ सीजन की शुरुआत में।

Heading Select Category लाइफस्टाइल खेल टेक्नोलॉजी दुर्घटना मनोरंजन ट्रैंडिंग धर्म भारत छत्तीसगढ़ जिला महासमुंद अपराध बैंकिंग, फायनेंस व निवेश शिक्षा ऑटोमोबाइल मुख्यमंत्री जॉब सरकारी योजनाएं विदेश Short Details Details Normal text Bold Italic Underline Small Details Normal text Bold Italic Underline Small Select State छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय डेस्क न्यूज़ ओड़िशा Select City Please select a City Select Reporter CG SANDESH अविनाश नायक रवि जगदल्ला सुरेन्द्र कुमार यादव भानुप्रताप यादव युधिष्ठिर बरिहा Desk News त्रिवेन्द्र जगत मौसम साहू CGSANDESH ADMIN जगन्नाथ बैरागी अभिषेक जायसवाल आकाश सलूजा ललिता अग्रवाल गौरीशंकर मानिकपुरी शुकदेव वैष्णव Vaani Ananad Search Reporter Photo 1169*580
छत्तीसगढ़