news-details

बसना : अंडा ठेला से पिलाई जा रही थी शराब, आरोपी गिरफ्तार

थाना बसना अंतर्गत ग्राम जगदीशपुर में अंडा ठेला संचालक द्वारा अवैध रूप से शराब पिलाने की सुविधा मुहैया कराए जाने का मामला सामने आया है। मौके से आरोपी नरोत्तम रौतिया (40 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाजार चौक पर एक व्यक्ति अंडा ठेले से आम लोगों को शराब पीने की सुविधा दे रहा है।

पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची, जहाँ शराब पीने वाले कुछ लोग पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए, लेकिन आरोपी नरोत्तम रौतिया पिता बनमाली रौतिया उम्र 40 साल साकिन बाजारपारा जगदीशपुर, को पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अवैध रूप से शराब पिलाने की बात स्वीकार की।

जिसपर पुलिस ने आरोपी के ठेले से 02 नग देशी प्लेन शराब की खाली शीशी और 02 डिस्पोजल गिलास (जिसमें शराब की गंध आ रही थी) जब्त कर सीलबंद किया। आरोपी के पास इस गतिविधि के कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।

मामले को लेकर आरोपी के खिलाफ धारा 36(C) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। मामला जमानती होने के कारण आरोपी को नोटिस देकर रिहा किया गया है। मामले की विवेचना जारी है।


अन्य सम्बंधित खबरें