news-details

SBI CBO भर्ती 2025: एसबीआई ने 2964 पदों पर आवेदन के लिए फिर से खोली एप्लीकेशन विंडो, जानिए पूरी जानकारी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने वर्ष 2025 के लिए सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए एप्लीकेशन विंडो को दोबारा खोल दिया है। यदि आप पहले किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए थे, तो अब आपके पास सुनहरा मौका है। यह विंडो 21 जून 2025 से 30 जून 2025 तक खुली रहेगी।

इस बार आवेदन विंडो को दोबारा खोलने का निर्णय खासतौर पर नॉर्थ ईस्ट सर्किल (अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड) के उम्मीदवारों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अब इन क्षेत्रों के छात्र अंग्रेज़ी विषय के साथ 10वीं या 12वीं पास हैं, तो वे भी आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण:

कुल पद: 2964
रेगुलर पद: 2600
बैकलॉग पद: 364

योग्यता:

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री।
किसी बैंक (SCB या RRB) में कम से कम 2 वर्षों का अनुभव।
आवेदन किए गए सर्किल की स्थानीय भाषा का ज्ञान आवश्यक है।

आयु सीमा (30 अप्रैल 2025 तक):

न्यूनतम: 21 वर्ष
अधिकतम: 30 वर्ष
आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया:

1. ऑनलाइन परीक्षा (Objective + Descriptive)
2. इंटरव्यू
3. दस्तावेज़ सत्यापन और भाषा परीक्षण
4. अंतिम चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।

आवेदन शुल्क:

GEN/OBC/EWS: ₹750/-
SC/ST/PwD: कोई शुल्क नहीं

महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन शुरू: 21 जून 2025
अंतिम तिथि: 30 जून 2025

आवेदन प्रक्रिया:

उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट https://www.sbi.co.in पर जाकर “Careers” सेक्शन में उपलब्ध फॉर्म को भर सकते हैं।

यदि आप बैंकिंग में करियर बनाना चाहते हैं और आपके पास बैंकिंग अनुभव है, तो SBI CBO भर्ती 2025 आपके लिए बेहतरीन अवसर है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2025 है – देर न करें!


अन्य सम्बंधित खबरें