news-details

पिथौरा : ग्राम सपोस में धरती-आबा अभियान के तहत जागरूकता एवं लाभ शिविर आयोजित

धरती-आबा जनभागीदारी अभियान” के अंतर्गत महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड के ग्राम पंचायत सपोस में आज “जागरूकता एवं लाभ शिविर” का आयोजन किया गया। यह अभियान जनजातीय समुदायों को उनके संवैधानिक अधिकारों, शासकीय योजनाओं तथा कल्याणकारी लाभों की जानकारी देने और इन योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य जनजातीय समाज को सशक्त बनाना तथा उन्हें योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुए भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।

सपोस शिविर में 78 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। जिसमें 05 पात्र लोगों के आयुष्मान भारत कार्ड बनाए गए, जिससे उन्हें अब निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी। राशन कार्ड हेतु 04 आवेदन प्राप्त हुए। साथ ही जाति प्रमाण पत्र के लिए 19 और निवास प्रमाण पत्र हेतु 17 व्यक्तियों ने आवेदन जमा किया। वहीं पीएम किसान सम्मान निधि के लिए 02 कृषकों ने आवेदन किया। 05 लोगों का आधार कार्ड के लिए पंजीयन किया गया तथा 04 हितग्राहियों का जनधन खाता खोला गया।  पीएम मातृत्व वंदन योजना के तहत 01 गर्भवती महिला का पंजीयन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 लोगों का सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं काउंसलिंग किया गया। शिविर में ग्रामीणों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। शिविर स्थल में बनाई गई सेल्फी प्वाइंट पर स्कूली बच्चों एवं हितग्राहियों ने उत्साहपूर्वक अपनी फोटो खिचवाई।

शिविर में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली, जहां जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में विभिन्न विभागों द्वारा सेवाएं प्रदान की गईं। शिविर में ग्रामीणों को दस्तावेजी सेवाओं के साथ-साथ विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई तथा इन योजनाओं के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया में उन्हें मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। शिविर को सफल बनाने में स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, ग्राम पंचायत तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।


अन्य सम्बंधित खबरें