
महासमुंद : देवसराल माइनर निर्माण हेतु लंबित 29 भू-अर्जन प्रकरण का हुआ भुगतान
राज्य शासन द्वारा जिले के जल संसाधन विभाग अंतर्गत बसना उपसंभाग की लोअर जोंक बैराज योजना के अंतर्गत देवसराल माइनर निर्माण हेतु लंबित भू-अर्जन प्रकरण का भुगतान प्रारम्भ हो गया है।
जल संसाधन के कार्यपालन अभियंता अजय खरे ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत अब तक देवसराल एवं सांकरा ग्राम के 29 किसानों को 48.86 लाख रुपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है, वहीं शेष किसानों का मुआवजा भी शीघ्र ही प्रदान कर दिया जाएगा।
बसना विधानसभा विधायक सम्पत अग्रवाल के सतत प्रयासों एवं मार्गदर्शन से यह भुगतान अल्प समय में हो पाया। इस पर किसानों ने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं विधायक सम्पत अग्रवाल का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव के सुशासन में केवल एक साल के भीतर ही प्रकरण को सुलझाकर मुआवजा दिलाया गया है, जिससे उनकी आर्थिक चिंताओं का समाधान हुआ है।