
पीएम मोदी ने किया GST बचत उत्सव का ऐलान; घरेलु सामान सहित कई चीजें होंगी सस्ती
21 सितम्बर की शाम राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में जीएसटी बचत उत्सव शुरु होने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस जीएसटी बचत उत्सव से लोगों की बचत बढ़ेगी और जनता आसानी से वस्तुओं को खरीद पाएँगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जब साल 2017 में जीएसटी सुधारों की तरफ कदम बढ़ाया था तब पुराना इतिहास बदलने की और नया इतिहास रचने की शुरुआत हुई थी। उन्होंने कहा कि इससे अलग-अलग करों से लोगों को राहत मिली थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के लिए देशवासियों को आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलना होगा।
प्रधानमंत्री ने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि जीएसटी सुधारों का नया चरण सीधे आम आदमी, किसानों, एमएसएमई, मध्यम वर्गीय परिवारों, महिलाओं और युवाओं को लाभान्वित करेगा। इससे पहले केंद्र सरकार ने 3 सितंबर को जीएसटी दरों में कटौती की घोषणा की थी, जिसमें ऑटोमोबाइल से लेकर दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल हैं।
यह सुधार 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद सबसे बड़ी अप्रत्यक्ष कर सुधार मानी जा रही है। नई प्रणाली, जिसे अक्सर GST 2.0 कहा जाता है, में दो-स्तरीय दरें हैं- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत, जबकि सुपर लक्जरी, सिन और डिमेरिट वस्तुओं के लिए अतिरिक्त 40 प्रतिशत की दर लागू होगी।
ये सुधार 56वीं बैठक में जीएसटी परिषद द्वारा मंजूर किए गए, जिसमें केंद्र और राज्य सरकारों ने सहमति जताई। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि यह सुधार केंद्र और राज्यों के बीच सहयोग की भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस नए कर ढांचे से वस्तुएं सस्ती होंगी, उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।