news-details

प्रेमिका के बच्चे को बंधक बनाने वाले आशिक को पुलिस ने मारी गोली

यूपी के कन्नौज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शुक्रवार को कन्नौज जिले के छिबरामऊ इलाके में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका के बेटे को बंदूक के दम पर बंधक बना लिया था. पुलिस ने घंटों तक ऑपरेशन चलाया. आरोपी को मनाने का प्रयास किया. बात न मानने पर पुलिस को सख्त रुख अपनाना पड़ा, पुलिस की गोली से आरोपी घायल हो गया. पुलिस ने बच्चे को सफलता के साथ रेस्क्यू कर लिया है.

दरअसल, कन्नौज में शुक्रवार दोपहर दीपू नाम का युवक प्रेमिका अर्चना के घर पहुंचा. दीपू ने अर्चना के बच्चों को गनपॉइंट पर बंधक बनाया और धमकी भी दी. पुलिस ने करीब आठ घंटे तक ऑपरेशन चलाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा ऑपरेशन में बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. घायल आरोपी को इलाज के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जांच में सामने आया है कि चार महीने पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज भी की थी और झगड़े के कारण अर्चना आरोपी दीपू से दूर रहने लगी थी, जिससे नाराज़ होकर आरोपी ने ये कदम उठाया.


अन्य सम्बंधित खबरें