news-details

NDA में सीट बंटवारे को लेकर चिराग पासवान का बड़ा बयान

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर कहा कि सीटों का बंटवारा नवरात्र के शुभ अवसर पर किया जाएगा, और यह जनता के लिए शुभ समाचार लेकर आएगा।

चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हम सीटों के बंटवारे को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे। जो भी निर्णय होगा, वह पूरी तरह सम्मानजनक आधार पर होगा। सम्मान से समझौता कर कोई भी गठबंधन लंबे समय तक नहीं टिकता।"

उन्होंने यह भी दोहराया कि लोजपा (रामविलास) केवल सम्मानजनक सीटों पर ही समझौता करेगी। पार्टी के रुख को लेकर उन्होंने कहा:
"हमारी पार्टी स्पष्ट है — सम्मानजनक सीटें मिलेंगी तभी स्वीकार्य होंगी। अन्यथा कोई समझौता नहीं होगा।"

एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही अटकलों के बीच चिराग पासवान का यह बयान गठबंधन की रणनीतिक तैयारियों की ओर इशारा करता है। आने वाले दिनों में इस पर अंतिम निर्णय की उम्मीद की जा रही है।


अन्य सम्बंधित खबरें