news-details

CG : उग्रवादियों से मुठभेड़ में शहीद जवान का राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

मणिपुर में उग्रवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जवान रंजीत सिंह कश्यप का उनके गृह ग्राम बालेंगा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि और सुरक्षा बलों के जवानों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। 

इससे पहले, कल शाम रंजीत कश्यप का पार्थिव शरीर रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल लाया गया, जहां पर उन्हें जवानों ने श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि मणिपुर में उन्नीस सितंबर को असम राइफल्स के काफिले पर उग्रवादियों द्वारा किए गए हमले में बस्तर के जवान रंजीत सिंह कश्यप सहित दो जवान शहीद हो गए थे।


अन्य सम्बंधित खबरें