
बागबाहरा : मकान को खाली कराने पहुंचे मकान मालिक से किरायदार ने की मारपीट
बागबाहरा के वार्ड क्रमांक 14 पोटरपारा में अपने मकान को खाली कराने पहुंचे एक मकान मालिक से किरायदार ने मारपीट की, जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास चन्द्राकर ने अपने मकान को गौतम गोरले नामक युवक को किराये पर दिया था, जो समय पर मकान का किराया नहीं दे रहा था. इसी बात को लेकर दिनांक 27 जून की शाम लगभग 6:30 बजे विकास अपने मकान को खाली कराने पहुंचा था.
तभी मौके पर पहुंचे टुकेश सोनवानी ने गौतम गोरले के उकसाने पर विकास चन्द्राकर से गाली-गलौच करते हुए लकड़ी के डंडे से सिर और पीठ पर हमला कर दिया. मारपीट की यह घटना पास ही मौजूद लोगों दुर्गा सागर, रौना और पंचू मानिकपुरी द्वारा देखी गई.
हमले के बाद विकास को सिर और पीठ में गंभीर दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्होंने बागबाहरा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई.
मामले में पुलिस ने आरोपी टुकेश सोनवानी के विरुद्ध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है.