news-details

महासमुंद : डिजिटल सेवा केंद्र के जरिए गांवों में रोजगार की रौशनी फैला रहे सोमनाथ सेन, क्या आप भी लेना चाहते हैं खुद की CSC ID जाने प्रक्रिया, करें संपर्क

आज जब देश तेजी से डिजिटल युग की ओर बढ़ रहा है, तब भी गांवों में रहने वाले हजारों गरीब और बेरोजगार युवाओं के पास सही दिशा, संसाधन और अवसरों की कमी है। ऐसे में सोमनाथ सेन ने बताया कि उन्होंने यह संकल्प लिया है कि वे अपने CSC केंद्र — Paridhi Digital Seva Kendra — के माध्यम से इन युवाओं को डिजिटल भारत का हिस्सा बनाकर उन्हें एक नई पहचान, आत्मनिर्भरता और सम्मान दिलाने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य केवल सेवाएं देना नहीं है, बल्कि हर उस युवा को सक्षम बनाना है जो आज बेरोजगारी, आर्थिक तंगी और अवसरों की कमी के कारण अपने सपनों से दूर है।

वे ऐसे युवाओं को TEC (Telecentre Entrepreneur Course) सर्टिफिकेट और CSC ID दिलवाकर इस योग्य बनाना चाहते हैं कि वे खुद का डिजिटल सेवा केंद्र चला सकें, और सरकार की योजनाओं और सेवाओं को अपने गांव-समाज तक पहुंचा सकें और खुद भी आत्मनिर्भर बन सकें।

इस अभियान के पीछे उनकी सोच स्पष्ट है:

हर युवा जो पढ़ा-लिखा है, लेकिन बेरोजगार है, उसे घर बैठे कमाने का रास्ता मिले।

हर गांव में कम से कम एक CSC संचालक हो, जो गांववासियों को डिजिटल सेवाएं दे सके।

सरकारी योजनाओं का लाभ हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, और वह भी एक स्थानीय युवा के माध्यम से।

सोमनाथ सेन ने बताया कि उन्होंने देखा है कि गरीब परिवारों के बच्चों के पास पढ़ाई का प्रमाण पत्र तो है, लेकिन नौकरी नहीं। उनके पास मोबाइल है, लेकिन प्लेटफॉर्म नहीं। उनके पास हुनर है, लेकिन उसे दिखाने का मौका नहीं। इसी बात ने उन्हें प्रेरित किया कि क्यों न ऐसे युवाओं को TEC कोर्स करवा कर CSC ID दिलवाएं, ताकि वे खुद का रोजगार शुरू कर सकें।

उन्होंने यह भी बताया कि जिनके पास आवश्यक दस्तावेज हैं —

जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर ID, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट फोटो, मोबाइल नंबर, ईमेल ID, बैंक पासबुक और नॉमिनी का आधार कार्ड —

उन्हें वे TEC और CSC ID की प्रक्रिया पूरी करवा देंगे।

यदि किसी के पास लैपटॉप या कंप्यूटर है तो और भी बेहतर, वे तुरन्त काम शुरू कर सकते हैं।

“गांव के हर गरीब युवा को एक रोजगार का साधन मिले, वह खुद आत्मनिर्भर बने और अपने गांव को भी डिजिटल रूप से सशक्त करे।”

उन्होंने अपील की है कि ऐसे प्रयासों को समर्थन दें। उन्होंने कहा कि आइए हम सब मिलकर एक नया भारत बनाएं — जहाँ हर युवा, चाहे वह किसी भी गांव से हो, रोजगार, सम्मान और अवसर के साथ अपने सपनों को पूरा कर सके।

संपर्क सूत्र :

सोमनाथ सेन
संचालक — Paridhi Digital Seva Kendra
गुरुघासीदास वार्ड 21, महासमुंद
8305767198


अन्य सम्बंधित खबरें