news-details

8 इंच की स्क्रीन, 6000mAh बैटरी और Snapdragon 8 Gen 3 — Vivo का ये फोन गेम चेंजर है!

Vivo ने अपने प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold 5 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है, और यह जल्द ही भारत में भी दस्तक देगा। इस नए फोल्डेबल फोन में कई हाई-एंड फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो इसे Samsung Galaxy Z Fold सीरीज़ और Oppo Find N3 जैसे प्रीमियम फोल्डेबल्स को कड़ी टक्कर देने योग्य बनाते हैं। खबरों के सूत्रों के अनुसार 14 जुलाई तक इसको भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo X Fold 5 के शानदार फीचर्स

Vivo X Fold 5 में 8.03 इंच की 2K+ LTPO AMOLED मेन डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। वहीं बाहर की ओर 6.53 इंच की FHD+ LTPO AMOLED कवर स्क्रीन भी दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

प्रोसेसिंग की बात करें तो Vivo X Fold 5 में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर लगाया गया है, जिसमें Adreno 750 GPU, 12GB/16GB RAM और 256GB से 1TB तक UFS 4.x स्टोरेज का विकल्प मौजूद है।

कैमरा सेटअप भी शानदार रखा गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 48MP अल्ट्रा-वाइड और 64MP 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल हैं। कैमरा Zeiss ऑप्टिक्स के साथ आता है, जो बेहतरीन फोटो क्वालिटी का दावा करता है।

फोन की पावर के लिए 6000mAh की डुअल-सेल बैटरी दी गई है, जो 80W वायर्ड और 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर भी उपलब्ध है।

डिज़ाइन के मामले में Vivo X Fold 5 महज 217 ग्राम वजनी है, और फोल्ड होने पर इसकी मोटाई सिर्फ 9.2mm बताई जा रही है, जबकि अनफोल्ड होने पर यह 4.3mm ही रह जाती है। फोन IPX8/IPX9 वॉटरप्रूफ और IP5X डस्ट रेसिस्टेंट भी है।

सॉफ्टवेयर के तौर पर यह Android 15 आधारित OriginOS 5 (या भारत में Funtouch OS 15) पर चलेगा। इसके अलावा Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, इंफ्रारेड सेंसर, और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स भी इसमें शामिल हैं।

Vivo X Fold 5 की कीमत और लॉन्चिंग

भारत में Vivo X Fold 5 की लॉन्चिंग 14 जुलाई 2025 को संभावित मानी जा रही है। कीमत की बात करें तो 16GB/512GB वेरिएंट की अनुमानित कीमत करीब ₹1,49,999 हो सकती है। फोन तीन कलर ऑप्शंस — ग्रे, सफेद और हरा — में आने की उम्मीद है।

Vivo का दावा है कि X Fold 5 हाई-परफॉर्मेंस, मल्टीटास्किंग और फोल्डेबल टेक्नोलॉजी का एक बेहतरीन संगम होगा, जो प्रीमियम यूजर्स को आकर्षित करेगा।


अन्य सम्बंधित खबरें