news-details

CG : स्कूटी पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले बुजुर्ग को पिकअप ने मारी ठोकर, मौके पर मौत

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे नहीं थम रहें हैं। वहीं एक और हादसे की खबर दुर्ग जिले से सामने आ रही है, यहां मॉर्निंग वॉक पर निकले स्कूटी सवार बुजुर्ग को एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में बुजुर्ग रतनचंद संचेती (75 साल) की मौत हो गई हैं। ये पूरा मामला सिटी कोतवाली थाने का है।


बताया जा रहा है कि मृतक स्कूटी से निकलकर वे गंजपारा से पटेल चौक की ओर जा रहे थे, उसी दौरान ये हादसा हुआ। मृतक चाय पत्ती और अगरबत्ती का व्यापारी था। गया नगर में उनकी दुकान थी। पिकअप चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


अन्य सम्बंधित खबरें