news-details

CG : छात्रा से छेड़छाड़ मामले में साहू समाज आक्रोशित, आरोपी शिक्षक के स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग पर दिया धरना

बलौदाबाजार। जिले के सुहेला में एक नाबालिग छात्रा से शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ की घटना ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर साहू समाज में गहरा आक्रोश है। शुक्रवार को समाज के सैकड़ों लोग शांति देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने एकत्र हुए और स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस स्कूल का संचालन आरोपी शिक्षक शैलेश कुमार वर्मा द्वारा किया जा रहा है, जिसे घटना के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


जानकारी के अनुसार, 9 जून को पूरक परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर आरोपी शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी। छात्रा की मां की शिकायत पर सुहेला थाना पुलिस ने शैलेश वर्मा को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले से ही एक निलंबित शासकीय शिक्षक है और वर्तमान में निजी तौर पर स्कूल चला रहा है।



इस घटना के विरोध में साहू समाज ने 19 जून को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें आरोपी को नौकरी से बर्खास्त करने, स्कूल की मान्यता रद्द करने और संबंधित स्कूल के प्राचार्य पर भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी। समाज के नेताओं ने कहा कि कलेक्टर ने आश्वासन तो दिया था, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे समाज के लोग नाराज हैं और सड़कों पर उतरने को मजबूर हुए हैं।

जिलाध्यक्ष सुनील साहू ने बताया कि आरोपी द्वारा संचालित अन्य 5 स्कूलों की भी मान्यता रद्द की जानी चाहिए। समाज ने यह भी चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे आगे उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। धरना प्रदर्शन के दौरान जिला साहू संघ के अध्यक्ष नारद साहू, अन्य वरिष्ठ सामाजिक प्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।


अन्य सम्बंधित खबरें