
सरायपाली : NH 53 रोड़ में खड़ी ट्रक से हो रही डीजल की चोरी
सरायपाली में जहाँ एक तरफ सड़क किनारे खड़ी ट्रक से लोगों को आवागमन में दुर्घटना का खतरा है, वहीँ दूसरी तरफ अब सड़क किनारे खड़ी इन ट्रकों से डीजल के चोरी होने का खतरा भी मंडरा रहा है. हाल ही में क्षेत्र के कई ट्रकों से डीजल चोरी होने की बात कही जा रही है, जिसे लेकर एक मामले में पुलिस ने अपराध भी दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार साकिन वार्ड नंबर 10 सरायपाली दौलत राम अग्रवाल का ट्रक क्रमांक CG06 GM 5772 28 जून 2025 को शाम 06:00 बजे ड्रायवर रंजीत बंसल आटो पार्टस बैतारी के सामने NH 53 रोड में खड़ा कर खाना खाकर ट्रक में ही सो गया था, इसके बाद अगले दिन 29 जून 2025 के सुबह करीबन 04:00 बजे ड्रायवर जब सोकर उठा व देखा कि ट्रक का डीजल टंकी में लगा ताला टूटा हुआ था एवं डीजल टंकी से करीबन 300 लीटर डीजल कीमती 30000 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जा चूका था.
मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 303(3) BNS कायम कर विवेचना में लिया है.