news-details

तुमगांव : खड़ी ट्रक से टकराकर वाहन चालक की मौत, मामला दर्ज

30 अप्रैल को तुमगांव थाना क्षेत्र के करणी कृपा प्लांट के सामने एक खड़ी ट्रक से टकराकर वाहन चालक की मौत हो गई थी, जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल 2025 को महमुद अली पिता मोहम्मद अली उम्र 35 वर्ष, निवासी कमरीद थाना पामगढ, वर्त्तमान निवास सरायपाली वाहन क्रमांक CG 06 GL 2600 को चलाते सरायपाली से फल लेने रायपुर जा रहा था. इसी दौरान NH 53 रोड करणी कृपा प्लांट तुमगांव के सामने अज्ञात ट्रक के चालक द्वारा उपेक्षा पूर्वक सुरक्षा का कोई व्यवस्था ना करते हुए बिना संकेत के लापरवाही पूर्वक यातायात नियमो का पालने न करते हुए रोड़ पर ट्रक खड़ी कर दिया था, जिससे महमुद अली टकरा गया. और उसे गंभीर रूप से चोट लगने पर जिला अस्पताल महासमुंद ले जाने पर मृत बताया गया.

वहीँ इस पुरे मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रक वाहन चालक का कृत्य अपराध धारा 285, 106(1) बीएनएस, 122/177, 119/177 MV Act का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.


अन्य सम्बंधित खबरें