
बसना : बीरसिंगपाली से महुआ शराब जप्त
बसना पुलिस ने 8 जुलाई 2025 को मुखबिर की सुचना पर ग्राम बीरसिंगपाली से अवैध महुआ शराब जप्त किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी कि ग्राम बीसिंगपाली पुलिया के पास हेमलाल जगत नाम का आदमी अवैध रूप से महुआ शराब रखकर ग्राहक की तलाश कर रहा है, सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताये अनुसार छोटा पुलिया के पास ग्राम बीरसिंगपाली पहुंची, जहां आदमी अपने हाथ में एक सफेद रंग के जरकीन पकड़कर दिखा, जिसका नाम हेमलाल सिदार पिता जलसाय सिदार, उम्र 45 साल, बीरसिंगपाली का निवासी बताया गया है, जिसके कब्जे से पुलिस ने एक सफेद रंग के पांच लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में करीबन 04 लीटर महुआ शराब बरामद कर आरोपी हेमलाल सिदार का कृत्य अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें