news-details

महासमुंद : जिले की सहकारी समितियों में 9669 टन खाद उपलब्ध, किसानों को किया जा रहा है वितरण

जिले के किसानों को खरीफ मौसम की तैयारी में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में बीज का भंडारण किया गया है। उप संचालक कृषि एफ.आर. कश्यप ने जानकारी दी कि जिले की सभी कृषक सहकारी समितियों से किसान खाद एवं बीज प्राप्त कर सकते हैं।

1 अप्रैल से 08 जुलाई की स्थिति में जिले के सहकारी समितियों में कुल 35798 टन खाद का भंडारण किया गया है, जिसमें से 26,130 टन खाद का वितरण किया जा चुका है। खाद की उपलब्धता में सहकारी समितियों में यूरिया 17 हजार 04, सुपर फॉस्फेट 08 हजार 615, पोटाश 02 हजार 815, डी.ए.पी. 04 हजार 410, एन.पी.के 02 हजार 955 टन भंडारित किया गया है।

वर्तमान में 09 हजार 669 टन खाद विक्रय हेतु शेष है। जिसमें यूरिया 03 हजार 192, सुपर फॉस्फेट 03 हजार 109, पोटाश एक हजार 83, डी.ए.पी. एक हजार 204 एवं एक हजार 80 टन एन.पी.के खाद का समितियों द्वारा किसानों को विक्रय किया जा रहा है। सहकारी समिति बरोंडाबाजार के सोसायटी प्रबंधक श्री प्रदीप साहू ने बताया कि यहां आज की स्थिति में यूरिया 5 टन, सुपर फॉस्फेट 25, डीएपी 5 टन, पोटाश 8 एवं एनपीके 20 टन खाद उपलब्ध है, जिसका वितरण किसानों को किया जा रहा है।

इसी तरह सहकारी समितियों में कुल 30,623 क्विंटल बीज का भंडारण किया गया है, जिसमें से 24,156 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है। धान बीज की उपलब्धता में सहकारी समितियों में 1010 धान बीज 1189 क्विंटल, स्वर्णा सब1 4928 क्विंटल, 1001 धान बीज 1202 क्विंटल, स्वर्णा, 21380 क्विंटल, आई आर 64 बीज 99 क्विंटल, 1156 धान बीज 108 क्विंटल, महामाया 209 कि्ंवटल, सीजी धान 1919 बीज 159 कि्ंवटल, एमटीयू1318 धान बीज 779 क्विंटल, विक्रम टीसीआर 248 क्विंटल एवं छ.ग. देवभोग 323 क्विंटल भंडारित किया गया है। वर्तमान में 6 हजार 467 क्विंटल धान बीज विक्रय हेतु शेष है। जिसका किसानों द्वारा नियमित उठाव किया जा रहा है।


अन्य सम्बंधित खबरें