news-details

CG : मेंढ़क को निकालने कुएं में उतरे पिता-पुत्र की करंट लगने से मौत, गांव में पसरा मातम

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है। सीपत थाना क्षेत्र के उनी गांव में कुएं में उतरे एक पिता और उसके बेटे की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।

घटना सोमवार की है। गांव के रहने वाले पिता-पुत्र कुएं में मरे हुए मेंढ़क को निकालने के लिए नीचे उतरे थे। लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि कुएं में लगे समर्सिबल पंप के तार खुले हुए हैं और पानी में करंट फैल चुका है। जैसे ही दोनों पानी में उतरे, करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।


घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल सीपत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली लाइन बंद करवा कर शवों को कुएं से बाहर निकाला।

दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है और समर्सिबल पंप में करंट फैलने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

गांव में पसरा मातम

इस हादसे के बाद गांव का माहौल गमगीन हो गया है। परिवार गहरे सदमे में है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा उपायों और क्षतिपूर्ति की मांग की है।


अन्य सम्बंधित खबरें