
बसना : मिनी ट्रक की ठोकर से मोटरसायकल चालक की मौत
बीती रात बसना थाना क्षेत्र के ग्राम दुधीपाली में एक मिनी ट्रक की ठोकर से मोटरसायकल चालक की मौत हो गई, जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार बसना वार्ड क्रमांक 04 निवासी महेन्द्र कोसरिया उर्फ मोनू अपने मोटर सायकल पल्सर R1 क्र CG28R1151 में बसना के सुभाष सहिस के साथ काम से ओडिशा गया था, और वहां से 08 जुलाई 2025 को रात्रि में वापस बसना आते समय ग्राम दुधीपाली पुलिया के पास बसना की ओर से आ रही टाटा मिनी ट्रक क्र ODZ7769 का चालक बृहस्पति सेठ द्वारा अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से चलाते हुए सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया. जिससे आई आयी चोंट के कारण महेंद्र कोसरिया उर्फ़ मोनू की मृत्यु हो गई एवं सुभाष सहिस को हाथ पैर में चोंट लगा है जिसे रायपुर रिफर किया गया है.
मामले में पुलिस ने आरोपी टाटा मिनी ट्रक क्र ODZ7769 के चालक बृहस्पति सेठ पर अपराध धारा 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.