news-details

CG: बहुउद्देश्यीय एआई तकनीशियन प्रशिक्षण हेतु 15 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

कार्यालय संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा विभाग जगदलपुर द्वारा जिले के मैदानी स्तर पर गौवंशीय पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान सहित पालतू मवेशियों के टीकाकरण एवं उपचार में सहायता हेतु बहुउद्देश्यीय एआई तकनीशियन कार्यकर्ता प्रशिक्षण के लिए 10 वीं उत्तीर्ण इच्छुक युवाओं से आगामी 15 जुलाई 2025 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

 आवेदकों की आयु 18 वर्ष से अधिक होना आवश्यक है, साथ ही उन्हें बस्तर जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है। मल्टी परपज एआई तकनीशियन कार्यकर्ता का गहन आवासीय प्रशिक्षण वेटनरी पाॅलीटेक्निक जगदलपुर में एक माह तक प्रदान किया जाएगा। इसके पश्चात जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर दो महीने का प्रेक्टिकल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

इस बारे में संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा विभाग जगदलपुर डाॅ. देवेन्द्र नेताम ने बताया कि जिले में पशुपालकों एवं किसानों के पालतू मवेशियों के टीकाकरण एवं उपचार सहित गौवंशीय पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान कार्य के लिए स्वरोजगारी के रूप में सेवा देने के इच्छुक युवाओं को मल्टी परपज एआई तकनीशियन कार्यकर्ता का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 

इन युवाओं को प्रशिक्षण के पश्चात दक्ष बनाने के लिए विभाग द्वारा पशु चिकित्सालय एवं पशु औषधालयों में व्यवहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण हेतु इच्छुक युवा संबंधित विकासखण्ड के सहायक शल्यज्ञ पशु चिकित्सा विभाग से सम्पर्क कर अनुशंसा के उपरांत आवेदन पत्र प्रतिपूरित कर निर्धारित तिथि तक प्रेषित कर सकते हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें