news-details

CG: जंगल में चरोटा भाजी तोड़ने गई महिलाओं की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई मौत

प्रदेश के कवर्धा जिले से बहुत दुःखद खबर सामने आई है, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बैगा महिलाओं की मौत हो गई.यहां घटना कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाहपानी गांव की है। ये दोनों महिलाएं जंगल में चरोटा भाजी तोड़ने गई थीं.


मिली जानकारी के अनुसार, कल शाम [मंगलवार ] लगभग 5 बजे एक ही परिवार से ताल्लुक रखने वाली दो महिलाएं तिहरी बाई और रामबाई चरोटा भाजी तोड़ने जंगल गई थीं. देर रात तक दोनों के घर नहीं लौटने पर सुबह परिजनों ने खोजबीन की तो दोनों का शव बाहपानी के जंगल में मिला.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मामला कुकदूर थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया है. घटना से गांव में शोक की लहर है.


अन्य सम्बंधित खबरें