news-details

CG : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यहाँ एक बार फिर ईडी का छापा

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यहाँ पर एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापेमारी किये जाने की खबर है ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह छापेमारी उनके बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ शराब घोटाले से जुड़े मामले में की गई ।

बताया जा रहा है कि मामले में नये साक्ष्य मिलने के बाद ईडी ने दुर्ग जिले के भिलाई शहर में स्थित बघेल के आवास पर छापा मारा, यह आवास पिता पुत्र दोनों के नाम पर है. इनके खिलाफ पहले से ही शराब घोटाला मामले में जांच जारी है ।

वहीँ बघेल के आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मीयों के साथ पार्टी के कुछ समर्थक देखे गए है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि ईडी विधानसभा सत्र के आखिरी दिन उनके घर आई है, जब रायगढ़ जिले के तमनार तहसील में अदाणी समूह की कोयला खदान परियोजना के लिए पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाया जाना था।

उनके कार्यालय ने ‘एक्स’ में एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज विधानसभा के मॉनसून सत्र का अंतिम दिन है। तमनार में अदाणी के लिए काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था। भिलाई निवास में 'साहेब' ने ईडी भेज दी है।’’

बघेल ने इस महीने की शुरुआत में रायगढ़ जिले के तमनार तहसील का दौरा किया था और कोयला खदान परियोजना के लिए पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे स्थानीय ग्रामीणों के प्रति समर्थन व्यक्त किया था।

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में यह शराब घोटाला 2019 और 2022 के बीच हुआ था, जब छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार थी। जांच के तहत अब तक एजेंसी द्वारा विभिन्न आरोपियों की लगभग 205 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।

इस प्राथमिकी में 70 व्यक्तियों और कंपनियों के नाम शामिल किए गए, जिनमें पूर्व आबकारी मंत्री कावसी लखमा, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड और अन्य लोग शामिल हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें