
महासमुंद : चाकू लहराकर डराने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में
महासमुंद पुलिस ने टाउन हॉल के सामने रोड़ पर चाकू लहराकर डराने वाले युवक को घेराबंदी कर चाकू के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया की 21 जुलाई 2025 को आरोपी नईम खान पिता जाफर खान उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 06 नयापारा, महासमुंद टाउन हॉल के सामने रोड़ पर अपने दाहिने हाथ में एक बडा चाकू पकड़कर लहराते हुए मार दूंगा कहकर लोगों को आतंकित कर रहा था. पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा.
तलाशी में नईम अली के कब्जे से हेंडल लगा हुआ एक लोहे का चाकू जिसकी कुल लम्बाई 14.6 इंच, फल की लम्बाई 10 इंच, फल की चौड़ाई 2.2 मुठ की लंबाई 4.6 इंच पाई गई, जिसे बरामद किया गया.
मामले में आरोपी के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
अन्य सम्बंधित खबरें