
महासमुंद : खुद को साईबर क्राइम ऑफिसर बताकर महिला से 33 लाख की ऑनलाइन ठगी
खुद को साईबर क्राइम ऑफिसर बताकर डराकर महिला से करीब 33 लाख की ऑनलाइन ठगी के मामले में थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. महिला को वीडियो कॉल करने वाला पुलिस को यूनिफार्म में दिख रहा था. महासमुंद पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ली है.
हेमलता साहू पति विक्रम लाल साहू उम्र 64 वर्ष निवासी बी०के० बाहरा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 08 जुलाई 2025 को सुबह करीब 11 बजे उसके मोबाईल नंबर पर एक मोबाईल नंबर से फोन आया था. फोन करने वाले ने अपने आपको काईम ब्रांच कोलाबा थाना मुंबई का साईबर क्राइम ऑफिसर बताया और वाट्सएप से एक भारतीय रिजर्व बैंक का मनी लॉन्ड्रिग से संबंधित नोटिस भेजा और बोला कि सस्पेक्ट एटीएम कार्ड पकड़े गये हैं, जिसमें एक एटीएम कार्ड हेमलता के नाम का भी है. फोन करने वाले ने हेमलता को बोला कि कैनरा बैंक के खाते में नौ सौ करोड़ जमा हो गया है. हेमलता को वीडियो कॉल आया और कॉल करने वाला पुलिस युनिफॉर्म में था उस व्यक्ति ने भी हेमलता को गिरफ्तार करने की धमकी दी और बोला कि अगर हेमलता सही-सही जानकारी देगी तो वे उसका सहयोग करेंगे. तब हेमलता ने कहा कि मेरा कैनरा बैंक में खाता नहीं है. तब उसने पूछा कि किस बैंक में है. हेमलता ने पंजाब नेशनल बैंक शाखा बृहस्पति बाजार बिलासपुर में खाता है कहा. फोन करने वाले ने हेमलता से उसके खाते में बैलेस कितना है पूछा. हेमलता ने बताया 50-60,000 रूपये हैं.
फोन करने वाले ने इस संबंध में किसी को बताने पर हेमलता के पति और पुत्र को गिरफ्तार करने की धमकी भी दी. हेमलता को मुंबई कोलाबा पुलिस स्टेशन में आने के लिए कहा तो उसने कहा मुंबई नहीं जा सकती. तब उसने हेमलता के बैंक खाता के संबंध में जानकारी पूछा और उसे तत्काल बिलासपुर जाने बोला. हेमलता कहा मुझे काम है मैं बिलासपुर 09 तारीख को जाऊंगी. आरोपी ने FD के बारे में भी जानकारी ली. स व्यक्ति ने अरेस्ट होने की धमकी दिया और FD तोड़वाकर RTGS के माध्यम से खाता नंबर 4056********** बैंक आंफ बडौदा में FD की रकम ट्रांसफर करने के लिए बोला.
हेमलता ने 11 जुलाई को FD को तोड़कर 9,49,734 रूपये ट्रांसफर कराया. इसके बाद 17 जुलाई को भी 19,44,869 रूपये एवं 5.28,605 रूपये ट्रांसफर कर दिया. आरोपी ने हेमलता से कहा कि उसके द्वारा ट्रांसफर किया गया 9,49,737/- 19,44,869/- एवं 5,28,605/- रूपये कुल 33,99,734 रुपये RBI के माध्यम से वापस आ जायेगा और गिरफ्तारी भी नहीं होगी. उसके बाद हेमलता को वाट्सएप पर एक पत्र भेजा, जिस पर लिखा हुआ था कि उसे बरी कर दिया गया है. उसके बाद हेमलता लगातार उन दोनों नबंर पर उस व्यक्ति से अपना पैसा मांगती रही परंतु दोनों नंबरों पर वाट्सएप कॉल करने पर रिसिव नहीं किया गया. धोखाधड़ी की आशंका पर हेमलता ने 22 जुलाई को अपने पति को घटना के संबंध में जानकारी दी.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी मोबाइल नंबर तथा खाता धारकों के खिलाफ 66D-LCG, 318(4)-BNS, 319(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.