
10वीं सीनियर नेशनल मिनीगोल्फ चैंपियनशिप में चैन कुमारी ने महिला डबल्स स्ट्रोक इवेंट में जीता स्वर्ण, विधायक ने दी शुभकामनाएं
10वीं सीनियर नेशनल मिनीगोल्फ चैंपियनशिप में जिले की चैन कुमारी निषाद ने डबल्स स्ट्रोक इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर जिले सहित राज्य का मान बढ़ाया है। महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने उन्हें जीत के लिए बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल करने के लिए कोई बाधा न आए इस बात को ध्यान में रखकर ही हमारी सरकार कार्य कर रही है। उभरते हुए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाना है और जिले व राज्य का नाम रौशन करना है।
बता दें कि 10वीं सीनियर नेशनल मिनीगोल्फ चैंपियनशिप 2024-2025 पुरुष एवं महिला का आयोजन नागपुर में 26 से 29 जून तक वसंतराव नाइक गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में किया गया था। टीम छत्तीसगढ़ के अनुभवी और कुशल खिलाड़ियों ने राज्य को जीत और गौरव दिलाया है।
वरिष्ठ खिलाड़ी चैन कुमारी निषाद और उभरती हुई चैंपियन मनुप्रिया खेमका ने महिला डबल्स स्ट्रोक इवेंट में प्रत्येक ने स्वर्ण पदक हासिल कर उत्कृष्ट साझेदारी का प्रदर्शन किया। दोनों खिलाड़ियों ने स्पीड मिनीगोल्फ में महिला टीम इवेंट के तहत कांस्य पदक और ट्रॉफी भी हासिल की, जो 29 जून को उसी परिसर में आयोजित की गई थी। उनकी समर्पण और निरंतर कड़ी मेहनत ने स्पष्ट रूप से छत्तीसगढ़ राज्य को गौरान्वित है।
अन्य सम्बंधित खबरें